18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलथरी बैरियर का करप्शन ले रहा जान

कुचायकोट : बलथरी चेक पोस्ट पर ट्रकों से सरेआम पैसा वसूला जा रहा है. यहां सक्रिय माफिया प्रशासन पर भी भारी पड़ रहे हैं. ट्रकों को जबरन रोककर उनसे दो-चार सौ रुपये लिये बिना उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिलती. इसको लेकर कई बार ट्रक चालकों और तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो चुकी […]

कुचायकोट : बलथरी चेक पोस्ट पर ट्रकों से सरेआम पैसा वसूला जा रहा है. यहां सक्रिय माफिया प्रशासन पर भी भारी पड़ रहे हैं. ट्रकों को जबरन रोककर उनसे दो-चार सौ रुपये लिये बिना उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिलती. इसको लेकर कई बार ट्रक चालकों और तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो चुकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस करप्शन के कारण ही संभवत: जवान की भी मौत हुई. ट्रक ने जब जवान को कुचला तो उसके सभी साथी उसे छोड़ कर भाग निकले.

बता दें कि बलथरी चेक पोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली प्रतिदिन पांच से सात लाख रुपये की है. पिछले ही सप्ताह पैसा नहीं देने पर एक ट्रक चालक को बेरहमी से पीटा गया था. जिले के वरीय अधिकारी इस करप्शन पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण यहां हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. उत्पाद विभाग के अधीन यह बैरियर है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी. अगर ऐसा है तो इस पूरे मामले में रिश्वत लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

मृत जवान को एसपी ने दी सलामी
बलथरी चेक पोस्ट पर तैनात जवान को ट्रक ने रौंद दिया था. जवान की मौत की सूचना पर उनका बड़ा पुत्र मुकेश कुमार सिंह दहाड़ मारकर रोने लगा. वहीं साथी जवान सैकड़ों जवान थावे होमगार्ड परिसर में अपने मित्र की अंतिम विदाई में शामिल हुए. मृत जवान को एसपी रशीद जमां, एएसपी नीरज कुमार सिंह,होमगार्ड डीएसपी रितेश कुमार पांडेय ने अंतिम सलामी दी. सलामी के बाद मृत जवान के शव को जवानों के साथ महम्मदपुर थाना के मंगोलपुर भेजा गया.
चार लाख मुआवजा व मिलेगी अनुकंपा की नौकरी
अंतिम सलामी के बाद डीएसपी रितेश कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग द्वारा अंत्येष्टि के लिए तत्काल सात हजार रुपये दिये गये हैं. मृतक के आश्रित को अनुकंपा के तहत नौकरी दी जायेगी. साथ ही अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये दिये जायेंगे. मौके पर मुन्ना सिंह, विजय सिंह, प्रह्लाद पटेल, घनश्याम पांडेय, नारायण पासवान, रामाशीष यादव सहित सैकड़ों होमगार्ड जवान उपस्थित थे. वहीं उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें