21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के बाद अस्पताल के बेडों पर अब बिछने लगी चादर

हथुआ : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीओ के औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्था धीरे-धीरे सुधरने लगी है. मंगलवार की दोपहर एसडीओ अनिल कुमार रमण की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया जहां इमरजेंसी वार्ड की गंदगी व बेडों पर चादर नहीं बिछी हुई थी. इसको देखते ही एसडीओ ने हेल्थ मैनेजर फरहा रहमान […]

हथुआ : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीओ के औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्था धीरे-धीरे सुधरने लगी है. मंगलवार की दोपहर एसडीओ अनिल कुमार रमण की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया जहां इमरजेंसी वार्ड की गंदगी व बेडों पर चादर नहीं बिछी हुई थी. इसको देखते ही एसडीओ ने हेल्थ मैनेजर फरहा रहमान को फटकार लगाते हुए वार्ड की सफाई व बेड पर चादर बिछवायी. वहीं जिगना जगरनाथ पंचायत के राजघाट से आयी राजेश राम की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि दो दिनों से अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हैं लेकिन कोई व्यवस्था नहीं थी.

लेकिन अधिकारियों की टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल में सफाई से लेकर इलाज तक की व्यवस्था होने लगी है. वहीं अस्पताल में कार्यरत ठेकेदार को भी परिसर में उगे जंगल को दो दिन में साफ करने का अल्टीमेटम दिया गया. मौके पर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर राम, बीडीओ राजेश कुमार को भी अस्पताल की व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.

प्रसव में धन उगाही का आरोप: एसडीओ के निरीक्षण के बाद मरीजों की उम्मीदें फिर एक बार जग गयी हैं. अस्पताल की व्यवस्था में हो रहे बदलाव को लेकर मरीज काफी खुश हैं. खैरटिया गांव की पूनम देवी, मिर्जापुर की रंजू देवी, सोहागपुर की मीरा देवी आदि ने आरोप लगाया कि अस्पताल में दवा मरीजों को तो मिल रही है लेकिन ड्यूटी पर तैनात एएनएम, आशा प्रसव के नाम पर मरीजों से जबरन वसूली करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें