गोपालगंज : इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे अप्रैल महीने में आने हैं, लेकिन रिजल्ट से पहले ही छात्रों को पास करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से आ रहे कथित फोन ने छात्रों की नींद उड़ा दी है. फोन के जरिये फेल हुए विषयों पर छात्रों से मोटी रकम मांगी जा रही है. पैसे नहीं देने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी जा रही है, इससे छात्र और परिजन परेशान हैं. दरअसल, ताजा मामला शहर के हजियापुर मुहल्ले का है.
Advertisement
‘8000 रुपये दो, इंटर में फर्स्ट करवा दूंगा’
गोपालगंज : इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे अप्रैल महीने में आने हैं, लेकिन रिजल्ट से पहले ही छात्रों को पास करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से आ रहे कथित फोन ने छात्रों की नींद उड़ा दी है. फोन के जरिये फेल हुए विषयों पर छात्रों से मोटी रकम मांगी जा रही है. […]
सदर प्रखंड के राम रतन शाही प्लस-टू स्कूल जादोपुर के छात्र के अभिभावक संजय कुमार श्रीवास्तव के मोबाइल पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम रंजीत कुमार वर्मा बताया. उसने कहा कि विषय (फिजिक्स) में फेल हो चुके हो. अगर इसमें नंबर बढ़वाना है तो 8000 रुपये एसबीआई, खाता संख्या- 20426314539 में भेज दो. परीक्षार्थी के अभिभावक को आईएफसी नंबर भी देते हुए कदमकुआं ब्रांच पटना बताया गया.
इतना ही नहीं, कॉल करनेवाले ने कहा कि अगर पैसा जमा कर देते हो तो तुम्हारे बेटे का फर्स्ट मार्क्स आयेगा. सेकेंड मार्क्स के लिए पांच हजार रुपये मांगा गया. इस तरह के फोन कॉल से छात्र के परिजन परेशान हैं. परिजनों ने आशंका जतायी है कि कहीं उसके बेटे को फेल न कर दिया जाये. इस घटना के बाद पीड़ित छात्र के परिजन ने थाने में शिकायत करने की बात बतायी है. वैसे कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े के पीछे किसी गिरोह का हाथ है. वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाम पर लोगों को ठग रहा है. यह मानना मुश्किल है कि बीएसईबी का कोई कर्मचारी खुलेआम इस तरह की कोई हरकत करेगा.
बिहार बोर्ड
रिजल्ट से पहले छात्रों को कॉल कर दिया जा रहा खुला ऑफर
परीक्षार्थियों के पास अलग-अलग नंबरों से किया जा रहा कॉल
परीक्षार्थी के साथ अभिभावक भी कॉल आने से हैं परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement