25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं निकली धूप, छाया रहा कोहरा

कश्मीर में हो रही बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम गोपालगंज : कश्मीर व हिमाचल के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर उत्तर बिहार पर पड़ा है. सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहा. सूर्यदेव के नहीं निकलने से मुश्किलें ज्यादा है. अलाव के इंतजाम नाकाफी दिख रहे हैं. पछुवा हवाओं की रफ्तार […]

कश्मीर में हो रही बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम

गोपालगंज : कश्मीर व हिमाचल के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर उत्तर बिहार पर पड़ा है. सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहा. सूर्यदेव के नहीं निकलने से मुश्किलें ज्यादा है. अलाव के इंतजाम नाकाफी दिख रहे हैं. पछुवा हवाओं की रफ्तार व गलन से लोग बेहाल रहे. सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था. वाहन एक दूसरे के पीछे रेंगते नजर आए. एक बार फिर लोगों को दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव व हीटर का सहारा लिए रहे. वहीं, सड़कों पर निकले लोग स्वेटर, जैकेट, टोपी, व शाल से अपने को ढके रहे. ठंड से बचाव के लिए प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज : कश्मीर के पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया. तीन दिनों तक दोपहर में धूप निकलने के कारण थोड़ी राहत मिली थी. शुक्रवार को फिर से मौसम के बिगड़ने के कारण अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री गिरकर 13.6 तथा न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री पर आ जाने के कारण कोल्ड- डे के रूप में पूरा दिन रहा. वातावरण की आर्द्रता 73 से 89 प्रतिशत के बीच रही. जबकि पश्चिमी हवाएं 13.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो उत्तर पश्चिम से आ रही हवाओं के कारण अभी ठंड बरकरार रहेगी.
ठंड में खुला स्कूल, कांपते पहुंचे छात्र
शुक्रवार को भी कोल्ड- डे रहा. शीतलहर के कारण स्कूली छात्रों को कांपते हुए स्कूल जाना पड़ा. स्कूलों में छुट्टियां 18 जनवरी को खत्म होने के कारण जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी वर्ग में भी पढ़ाई शुरू हो गयी. कई स्कूल प्रबंधन के लोग तो देर रात तक डीएम के आदेश का इंतजार करते रहे. डीएम की तरफ से कोई आदेश नहीं जारी किया गया. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कोल्ड डे होने के कारण परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें