सरकार ने 23 बिंदुओं पर दुरुस्त करने का दिया निर्देश
Advertisement
सासामुसा चीनी मिल को चलाने की हरी झंडी
सरकार ने 23 बिंदुओं पर दुरुस्त करने का दिया निर्देश सासामुसा (गोपालगंज) : सासामुसा चीनी मिल हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर गुरुवार को हाईलेवल टीम ने जांच की. जांच के दौरान चीनी मिल की फैक्टरी को 23 बिंदुओं पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने […]
सासामुसा (गोपालगंज) : सासामुसा चीनी मिल हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर गुरुवार को हाईलेवल टीम ने जांच की. जांच के दौरान चीनी मिल की फैक्टरी को 23 बिंदुओं पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने चीनी मिल चलाने की अनुमति दे दी है.
गुरुवार को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार, ईख आयुक्त, फैक्टरी ब्वायलर चीफ इंजीनियर, चीफ कारखाना निरीक्षक, डीएम राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार और थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की टीम ने चीनी मिल की तकनीकी जांच की. जांच के बाद गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार की तरफ से चीनी मिल चलाने में कोई रुकावट नहीं है. कुछ बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है. प्रबंधन को चीनी मिल में 23 बिंदुओं पर काम करना होगा. दोबारा किसी तरह का हादसा न हो, इसके लिए जांच की गयी है.
फैक्टरी में जो फॉल्ट पाये गये हैं, उन्हें सरकारी स्तर पर तकनीकी अधिकारी खुद मौजूद रह कर दुरुस्त करायेंगे. उसके बाद चीनी मिल को चलाया जा सकता है. वे भी फॉल्ट मामूली हैं. दो-चार दिनों में दुरुस्त कराया जा सकता है. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने चीनी मिल मालिक महमूद अली से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. इसके बाद जांच कमेटी ने स्पष्ट कर दिया कि मिल मालिक को ही अब फैक्टरी चलाने का निर्णय लेना है. जांच के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान भारी शीतलहर के बीच चीनी मिल में मौजूद थे.
चीनी मिल हादसा
1. प्रधान सचिव के नेतृत्व में आयी हाईलेवल जांच टीम ने की घोषणा
2. अब चीनी मिल चलाने का निर्णय मिल मालिक को करना है.
3. चीनी मिल पर तकनीकी अधिकारियों की टीम रखेगी निगरानी
4. मिल में हुए हादसे
में नौ लोगों की हुई थी मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement