सासामुसा : चीनी मिल हादसे में मिल मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर मजदूर संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है. मजदूरों की बैठक कर इस घटना का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इंटक के प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन के नेतृत्व में सासामुसा चीनी मिल कर्मचारी एवं किसान विकास मंच की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि लाखों किसानों और मजदूरों की परवाह किये बिना मिल मालिक और उनके दोनों बेटों को जेल में डाल दिया गया.
फैक्टरी दुर्घटना एक्ट में ऐसा नियम है तो एनटीपीसी में हुए हादसे में 25-30 मजदूरों की मौत पर मालिक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. ट्रेन दुर्घटना होती है तो रेलमंत्री को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जाता. सासामुसा चीनी मिल मालिक को जेल जाने से बिहार के चीनी मिल उद्योग के मालिकाें में गलत मैसेज गया है, हमने अपने नौ साथियों को हादसे में खो दिया. साथियों के खोने से मजदूर संगठनों और मजदूरों पर पहाड़ टूट गया.