21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में घायल मजदूर की मौत के बाद फूटा आक्रोश

सासामुसा : घायल मजदूर की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों के आक्रोश के पीछे चीनी मिल एवं प्रशासन द्वारा घायलों को एक रुपये का भी मुआवजा नहीं देना था. पैसे के अभाव में गोरखपुर के बाम्बे अस्पताल में श्यामपुर गांव के पारस गिरि की मौत हो गयी. पैसा होता तो शायद […]

सासामुसा : घायल मजदूर की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों के आक्रोश के पीछे चीनी मिल एवं प्रशासन द्वारा घायलों को एक रुपये का भी मुआवजा नहीं देना था. पैसे के अभाव में गोरखपुर के बाम्बे अस्पताल में श्यामपुर गांव के पारस गिरि की मौत हो गयी. पैसा होता तो शायद उन्हें पीजीआई लखनऊ या किसी बड़े अस्पताल में लेजाकर इलाज कराया जा सकता था. गोरखपुर के नीजी अस्पताल में 50 हजार अब भी पारस गिरि के परिजनों पर बकाया है.

ग्रामीण जितेंद्र यति, जितेंद्र गिरि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से भी कोई पहल घायलों के इलाज के लिए नहीं किया गया. प्रशासन की तरफ से घायलों को किसी तरह का मुआवजा देने से हाथ खड़ा कर दिया गया है, आखिर उनका क्या कसूर है. प्रशासन के अधिकारी भी ग्रामीणों के इस आरोप को खामोशी से सुनते रहे. लोगों के आरोपों को सुनने के बाद अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को चेकर देकर हाथ जोड़ लिया.

हाइवे पर लगा रहा 15 किमी लंबा जाम
उग्र लोगों के आक्रोश के कारण 15 किमी तक हाइवे पर महाजाम लग गया. सासामुसा से जाम बलथरी चेक पोस्ट पार कर गया तो इधर सिरिसिया तक जाम रहा. इस दौरान दो दर्जन से अधिक पर्यटन की बसें फंसी रहीं. ट्रकों के परिचालन ठप होने से यात्रि बसे और छोटे-छोटे वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली से मुजफ्फरपुर और दरभंगा जा रही बसे भी इस जाम की शिकार हुई. जबकि कुशीनगर से बोधगया जा रही चार पर्यटकों की बस जाम के शिकार हो गयी. श्रीलंका और भूटान के बौद्ध धर्मावलंबियों को चाय नाश्ता के लिए भी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें