श्यामपुर : सासामुसा चीनी मिल हादसे में घायल श्यापुर गांव के पारस गिरि को गोरखपुर के सबसे बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने उनको बचाने के लिए कर्ज लेकर छह दिनों में दो लाख से अधिक रुपये खर्च कर दिये. अस्पताल में छह दिनों तक मौत से जूझते हुए अंत में जीवन का जंग पारस गिरि हार गये. उनकी मौत की मनहूस खबर पौ फटने से पहले मंगलवार को गांव में पहुंच चुकी थी. पति की मौत की सूचना पर उनकी पत्नी उषा देवी चीत्कार में डुब गयी. उषा बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उषा की दुनिया उजड़ चुकी थी. चीनी मिल हादसा के दौरान वे ब्वायलर के पास तैनात थे.
BREAKING NEWS
गोरखपुर में छह दिनों तक चला इलाज, कर्ज लेकर परिजनों ने खर्च किये दो लाख
श्यामपुर : सासामुसा चीनी मिल हादसे में घायल श्यापुर गांव के पारस गिरि को गोरखपुर के सबसे बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने उनको बचाने के लिए कर्ज लेकर छह दिनों में दो लाख से अधिक रुपये खर्च कर दिये. अस्पताल में छह दिनों तक मौत से जूझते हुए अंत में जीवन […]
बेटी की डोली से पहले उठी पिता की उठी अर्थी : श्यापुर गांव के पारस गिरि की मौत से पूरा गांव चिंतित हो उठा है. पारस गिरि बेटी पूजा कुमारी की शादी की तैयारी में थे. उम्र कम होने के कारण शादी नहीं कर रहे थे. उनकी हसरत थी कि बेटी की शादी काफी धूमधाम से करेंगे. इस बीच उनके निधन से यह सपना पूरा नहीं हो सका. बेटी की कन्यादान से पहले उनकी अर्थी उठ गयी. पूरा परिवार का बोझ बेटा मनीष गिरि पर आ गया है. बेटे की आंख से सिर्फ आंसू गिर रहे हैं.
वह पिता की मौत से सूझबूझ खो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement