गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम की गर्लफ्रेंड सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई है. उसके भी लश्कर से जुड़े होने की संभावना को सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही है. एनआईए की टीम गोपालगंज में पांच दिनों तक विभिन्न स्तर पर जांच-पड़ताल एवं साक्ष्यों को इकट्ठा कर लौट गयी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां यहां हाई अलर्ट पर है.
छपरा और गोरखपुर में संदिग्ध युवती की तलाश हो चुकी है. उसका सेलफोन बंद मिलने से लोकेशन नहीं मिला. इस युवती के जरिये बड़ा खुलासा होने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि गोपालगंज में अब्दुल नईम जब सोहैल खान कर शिक्षक के रूप में काम कर रहा था, तो उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी उसी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रही थी. जब अपना स्मार्ट लर्नर एकेडमी खोला, तो उसका प्रमुख सहयोगी के रूप में युवती थी. अब्दुल नईम की गिरफ्तारी के बाद से वह भूमिगत है. खुफिया एजेंसियां युवती की तलाश में न सिर्फ उत्तर बिहार बल्कि पूर्वांचल तक जाल बिछाये हुए है. नईम की गिरफ्तारी के दौरान
युवती के भी बनारस में होने की बात कही जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में युवती का नाम सामने आ चुका है. धन्नु राजा कि गिरफ्तारी से ही गोपालगंज में लश्कर के नेटवर्क को जबर्दस्त झटका लगा. इसके बाद से लश्कर से जुड़े संदिग्ध भूमिगत हैं.