23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद पुलिस को बार-बार करता रहा गुमराह

इंस्पेक्टर व डीएसपी के पास बदलता रहा बयान गोपालगंज : मृतक व्यवसायी रवि प्रकाश उर्फ शिपू का दोस्त व शहर के सरेया वार्ड चार का पार्षद राजेंद्र सिंह हत्या के बाद पुलिस को बार-बार गुमराह करता रहा. इंस्पेक्टर व डीएसपी के पास भी बयान बदलता रहा. गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के पीछे काली स्थान […]

इंस्पेक्टर व डीएसपी के पास बदलता रहा बयान

गोपालगंज : मृतक व्यवसायी रवि प्रकाश उर्फ शिपू का दोस्त व शहर के सरेया वार्ड चार का पार्षद राजेंद्र सिंह हत्या के बाद पुलिस को बार-बार गुमराह करता रहा. इंस्पेक्टर व डीएसपी के पास भी बयान बदलता रहा. गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के पीछे काली स्थान रोड में जब शिपू का शव कार में मिला, तो सबसे पहले वार्ड पार्षद राजेंद्र सिंह पुलिस को जानकारी देने के लिए पहुंचा. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे तो, राजेंद्र सिंह ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बतायी.
लेकिन बॉडी पर खून का धब्बा देखकर नगर इंस्पेक्टर कुछ देर के लिए सन्न रह गये. बाद में इंस्पेक्टर को भी पूरा मामला समझ में आ गया. पुलिस जैसे-जैसे जांच करती गयी, वैसे खुलासा होता गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए जब शव पहुंचा, तो सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने मृतक का एक्सरे कराने का निर्देश दिया. एक्सरे के दौरान भी वार्ड पार्षद ने पुलिस को गुमराह किया व मृतक व्यवसायी की छाती में रॉड से जख्म पहुंचने की बात बतायी. फिर भी पुलिस के वरीय अधिकारी उसकी बातों में न आकर तीसरी बार एक्सरे कराया,
जिसमें बॉडी के अंदर गोली मिली. इसके बाद पुलिस ने वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. पार्षद के मोबाइल में वारदात के दौरान की पूरी वीडियो मिली. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी पार्षद को थी. रात में पूरे मामले को छिपाने की साजिश रची गयी. इसलिए हत्या के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की बात पुलिस को बताकर गुमराह करने की कोशिश की गयी. पुलिस का कहना था कि यदि पार्षद द्वारा रात में ही वारदात की जानकारी दी गयी होती, तो मौका-ए-वारदात से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाता. लेकिन, पार्षद ने सबकुछ जानते हुए वीडियो बनायी और हत्या को हार्ट अटैक में बदलने की कोशिश की. इधर, पुलिस ने परिजनों के बयान पर पार्षद को भी नामजद करते हुए देर शाम जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें