गोपालगंज : ‘श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है, तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है’ ऐसे कई श्याम भजन पर श्रद्धालु झूम रहे थे. सभी भक्ति में डूब हुए थे. अवसर था श्री श्याम महोत्सव का.
शहर के श्री श्याम वाटिका में आयोजित श्याम महोत्सव में दोपहर से देर रात तक श्रद्धालु खाटू श्याम की भजन पर झूमते रहे. यूपी से आये भजन कलाकार कुमार सानू द्वारा खाटू श्याम की प्रस्तुत भजन से महोत्सव स्थल में भक्ति की धारा बहने लगी. वहीं, भजन कलाकार श्याम शर्मा ने ‘खाली हाथ आया था खाली हाथ जायेगा, है क्या खबर की तुझको पागल हुआ कोई, कीर्तन की है रात बाबा आज’ आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया.
महोत्सव में दूर-दराज के क्षेत्रों से आये गायक, कलाकारों ने श्री श्याम प्रभु सहित अनेक देवी-देवताओं के भजनों का गुणगान किया. श्याम वाटिका के खाटू के पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे. वहीं, महोत्सव को लेकर खाटू श्याम को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था. मौके पर प्रेम केडिया, गोपाल केडिया, विजय केडिया, अखिल अग्रवाल, पोलटी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजू केडिया, अंकित अग्रवाल आदि श्याम भक्त शामिल थे.
निशान यात्रा में झूमते रहे खाटू श्याम भक्त : ‘ओ दर्जी सील दे निशान मन्ने खाटू जाना से’ भजन से शहर गूंजता रहा. सुबह में सड़क पर गुलाब जल की फुहार के बीच श्याम भक्तों का उत्साह हिलोरें मार रहा था. निशान लिये बाबा के भजनों पर थिरकते श्याम भक्तों के उल्लास का नजारा उत्सव सा दिखा.
बाबा खाटू नरेश को रिझाने का कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाह रहे थे. मौका था श्री श्याम महोत्सव पर शहर में निकाली गयी शोभायात्रा का. इससे पहले मारवाड़ी मुहल्ला स्थित श्याम वाटिका में महा आरती का आयोजन किया गया.