बरौली : प्रखंड के बेलसंड गांव में खुशी सबके चेहरे पर थिरक रही है, ऐसा लग रहा है मानो कोई खजाना हाथ लग गया हो़ बात करने पर पहले ग्रामीण मिठाई खिलाते हैं फिर बताते हैं की इसी गांव के लाल ने बॉलीवुड में पैर जमाया तथा आज वह ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है़ बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस तिवारी एक खाट पर बैठे हैं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे हैं.वे भरे गले से कहते हैं कि मैनें सोचा भी नही था की मेरा पंकज इतना आगे तक जायेगा़
वह फिल्मों में काम करता है ये तो मुझे पता था, लेकिन इतने बड़े पुरस्कार के लिए उसकी फिल्म को चुना जायेगा ये मैं नही सोचा था़ वहीं, माता हेमवंती देवी भी अपने लाल की प्रशंसा करते नहीं थकती़ं इधर, पंकज त्रिपाठी के अमेरिका जाने से पहले मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म न्यूटन को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है और अवार्ड सेरोमनी में भाग लेना हीं मेरे जीवन का सबसे कीमती क्षण होगा़