21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी डीईओ सहित चार अफसरों के खिलाफ केस

गोपालगंज : प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पंचदेवरी के सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता मनोज राय एवं पंचदेवरी के बीईओ मुजफ्फर इमाम के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. यह मुकदमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटपोइयां के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृजकिशोर तिवारी ने किया है. दर्ज मुकदमे […]

गोपालगंज : प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पंचदेवरी के सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता मनोज राय एवं पंचदेवरी के बीईओ मुजफ्फर इमाम के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. यह मुकदमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटपोइयां के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृजकिशोर तिवारी ने किया है. दर्ज मुकदमे में उन्होंने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने और इन्कार करने पर उन्हें प्रताड़ित कर चैंबर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा है कि वर्ष 2011 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटपोइयां में भवन निर्माण हेतु तीन लाख रुपये, जिसे तात्कालीन प्रधानाध्यपक बृजकिशोर तिवारी ने शिक्षा समिति के खाते में जमा करा दिया था. बाद में भवन निर्माण के लिए करीब एक लाख 32 हजार रुपये से सामग्री खरीदी गयी. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय की जमीन को अपनी जमीन बता कर निर्माण में व्यवधान उत्पन कर दिया, जिससे विद्यालय का भवन निर्माण नहीं हो सका.

इसकी सूचना उन्होंने सीओ को दी, लेकिन इनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, तीन अगस्त को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नोटिस भेज कर भवन निर्माण का बकाया चार लाख रुपये जमा करने का निर्देश सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से मिल कर भवन निर्माण के लिए स्वीकृत तीन लाख रुपये जमा करने की अनुमति देने की गुहार लगायी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी. बाद में उन्हें कार्यालय में बुला कर सुधार करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गयी और इन्कार करने पर उन्हें प्रताड़ित कर चैंबर से निकाल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें