आज से 30 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान
Advertisement
घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करेंगे बीएलओ
आज से 30 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान गोपालगंज : अब घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान बीएलओ करेंगे. सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्सा भी तैयार किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित आठ प्रकार के प्रपत्रों में सूचनाएं संगृहीत की जायेंगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र ने […]
गोपालगंज : अब घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान बीएलओ करेंगे. सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्सा भी तैयार किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित आठ प्रकार के प्रपत्रों में सूचनाएं संगृहीत की जायेंगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आयोग के द्वारा 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदाता सूची का विशेष सत्यापन अभियान चालाया गया है. आयोग के द्वारा निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया है.
इसका अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को किया जाना है. इस दौरान निर्वाचक सूची से संबंधित किसी प्रकार की दावा-आपति 30 नवंबर तक दर्ज करायी जा सकती है. वहीं मतदाता सूची में नये निर्वाचकों का नाम एक जनवरी, 2018 को आधार मान कर जोड़ा जायेगा. वहीं मृत एवं विस्थापित मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जायेगा. त्रुटि वाले मतदाताओं के नाम में सुधार किया जायेगा.
इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, गोपालगंज के निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उपसमाहर्ता विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
तीन घरों से 10 लाख के सामान की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement