परिजनों को घर के कमरे में बंद कर घरों को खंगाल दिया
Advertisement
तीन घरों से 10 लाख के सामान की चोरी
परिजनों को घर के कमरे में बंद कर घरों को खंगाल दिया 75 हजार रुपये नकद समेत आठ लाख का जेवर ले गये चोर गोपालगंज : नगर थाने के भितभेरवां में चोरों का तांडव शुरू हो गया है. चोरों ने एक साथ तीन घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. 75 हजार […]
75 हजार रुपये नकद समेत आठ लाख का जेवर ले गये चोर
गोपालगंज : नगर थाने के भितभेरवां में चोरों का तांडव शुरू हो गया है. चोरों ने एक साथ तीन घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. 75 हजार रुपये नकद, आठ लाख के जेवर समेत 10 लाख के सामान की चोरी कर ली गयी. सोमवार की रात रोज की तरह लोग खा-पीकर सो गये थे. चोरों ने शैलेश पटेल के घर में उसकी पत्नी उर्मिला देवी तथा उसके बच्चे को कमरे में बंद कर पूरे घर को खंगाल दिया. घर से सात सौ रुपये व 2.5 लाख के जेवर समेत पांच लाख के कपड़ा और अन्य सामान की चोरी कर ली गयी.
पड़ोसी घनश्याम पटेल के घर में चोरों ने 25 हजार रुपये नकद, दो लाख से अधिक के जेवर समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. पूरब टोला के मुस्लिम अंसारी के घर में सेंध लगा कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकदी, दो लाख के जेवर समेत कपड़ा और अन्य सामान की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह परिजन को घटना की जानकारी मिली. गांव के बाहर सामान बिखरा देख चोरी का हल्ला हुआ. इसकी सूचना जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच कर लौट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement