कार्रवाई. चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, तो समाहरणालय रोड बन गया सपाट मैदान
Advertisement
चलाया अतिक्रमण अिभयान कुछ ने पहले ही हटा ली दुकान
कार्रवाई. चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, तो समाहरणालय रोड बन गया सपाट मैदान गोपालगंज : शनिवार को पूरे दिन समाहरणालय रोड का नजारा बदला-बदला था. फुटपाथी दुकान और वाहनों से भरा यह रोड जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो सपाट मैदान नजर आने लगा. अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर पर्षद ने समाहरणालय रोड से […]
गोपालगंज : शनिवार को पूरे दिन समाहरणालय रोड का नजारा बदला-बदला था. फुटपाथी दुकान और वाहनों से भरा यह रोड जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो सपाट मैदान नजर आने लगा. अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर पर्षद ने समाहरणालय रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. हालांकि पूर्व से ही अभियान की जानकारी होने के कारण कई दुकानदार अपना सामान समेट चुके थे. अभियान की शुरुआत होते ही अफरा-तफरी मच गयी. जो जहां था वहीं सामान बटोरता रहा. पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन थाना चौक तक चला. इस दौरान सड़क किनारे लगी दुकानें हटायी गयीं.
वहीं सड़क पर बाइक खड़ी करनेवाले चालकों से जुर्माना वसूला गया. अभियान के तहत लगभग 150 दुकानें हटायी गयीं. इस अभियान में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, पार्षद दीपक कुमार सिंह, संजीव कुमार, सुरेश चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्लू पांडेय, प्रमोद शर्मा, पप्पू पासी, देवेंद्र चौरसिया, मोटरयान निरीक्षक दिव्य प्रकाश, नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार सहित नगर पर्षद के सभी कर्मी, 40 मजदूर, दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवान शामिल थे. शनिवार की सुबह से ही कोई दुकान का सामान समेट रहा था, तो कोई अपनी ही दुकान को तोड़ रहा था. सबके में बेचैनी थी. दुकान हटते ही डेढ़ सौ परिवारों की रोजी-रोटी पर ग्रहण लग गया है. पोस्ट ऑफिस चौक से थाना चौक तक लगभग डेढ़ सौ दुकानदारों को हटाया गया.
विभिन्न सामान की बिक्री कर ये दुकानदार परिवार का भरण-पोषण करते थे. फुटपाथी दुकानदार शनिवार से दूसरी जगह की तलाश में जुट गये हैं.
अतिक्रमण हटाने का आदेश देते रहे अधिकारी
अतिक्रमण हटाओ अभियान दो घंटे तक चला. कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान हटाने का आदेश देते रहे. शुरुआती दौर में दुकानदारों को समय भी दिया गया. पूरे दिन दुकानदारों पर नगर पर्षद दबाव बनाये रखा और दो घंटे में ही सड़क को अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया. फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने की जानकारी पूर्व से ही थी. ध्वनि विस्तारक यंत्र से जानकारी दी जा चुकी थी. अतिक्रमण हटने से पूर्व शुक्रवार की शाम कई दुकानदार अपना सामान समेट कर चलते बने.
शनिवार की सुबह अभियान शुरू होने के पूर्व पौ फटते ही फुटपाथी दुकानदार अपना सामान समेट कर चलते बने.
ऑन द स्पॉट वसूला प्रशासन ने जुर्माना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन दुकानदार तो अपनी अपनी दुकानें समेट लिये, लेकिन कई वाहन चालक अभियान को नजर अंदाज कर दिये. इस दौरान सड़क पर नो पार्किंग जोन में खड़ी 11 बाइकें पकड़ी गयी. जिससे 3350 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. हालांकि विभाग अभियान के दूसरे दिन से बाइक चालकों से न्यूनतम पांच सौ रुपये वसूल करने की बात नगर पर्षद बता रहा है.
इस साल पहली बार चला अभियान
नगर पर्षद की तरफ से शहर में इस साल पहली बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके पहले वर्ष 2016 में तीन बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था. वहीं, 2015 में एक बार नवंबर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement