21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ-आगरा हाइवे पर हादसे में गोपालगंज-सीवान के छह की मौत

गोपालगंज : लखनऊ-आगरा हाईवे पर कन्नौज जिले के सौरिख थाने एनसीसी प्लांट के पास दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से गोपालगंज निवासी ज्वेलरी कारोबारी के परिवार के चार सदस्य और सीवान के दो भाइयों की मौत हो गयी. इनमें से चार लोग कार में ही जल गये थे. सभी लोग छठपूजा मनाकर दिल्ली […]

गोपालगंज : लखनऊ-आगरा हाईवे पर कन्नौज जिले के सौरिख थाने एनसीसी प्लांट के पास दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से गोपालगंज निवासी ज्वेलरी कारोबारी के परिवार के चार सदस्य और सीवान के दो भाइयों की मौत हो गयी.

इनमें से चार लोग कार में ही जल गये थे. सभी लोग छठपूजा मनाकर दिल्ली लौट रहे थे. बरौली थाने के बतरदेह मठिया टोले के रहनेवाले बलराम सोनी के बेटे आनंद सोनी (25 वर्ष), पत्नी खुशबू देवी (20 वर्ष) बेटा आर्यन (दो वर्ष) और बेटी आर्या (10 माह) के साथ अपनी कार से शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ आनंद सोनी के दोस्त सीवान जिले के सिसवन थाने के मेहदार निवासी त्रिलोकी सिंह के पुत्र विनय और अभय भी थे.

यूपी पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 11:30 बजे लखनऊ की तरफ से आगरा जा रही तेज रफ्तार कार कन्नौज जिले के सौरिख थाने के एनसीसी प्लांट के पास अचानक डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. भीषण हादसे के बाद कार के इंजन में आग लग गयी. इसमें कार सवार ढाई वर्ष के मासूम समेत चार लोग अंदर ही फंस कर जल गये, जबकि एक मासूम व एक व्यक्ति का शव खिड़की तोड़ता हुआ बाहर गिर गया. सभी की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस को मौके पर मिले मोबाइल नंबर से बातचीत के आधार पर सीवान के युवकों की पहचान हो गयी, जबकि रविवार की दोपहर जब सीवान से हादसे की सूचना पर त्रिलोकी सिंह कन्नौज पहुंचे तो अन्य लोगों की भी पहचान हो गयी. हादसे की खबर मिलते ही बतरदेह में चीत्कार मच गया.

परिवार के लोग गांव के कुछ लोगों के साथ कन्नौज के लिए रवाना हो गये. आनंद सोनी दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर के पास मीठापुर में ज्वेलरी का कारोबार करते थे, जबकि सीवान के दोनों युवक साकेत नगर में पीवीआर सिनेमा के सामने काॅस्मेटिक व कपड़े की दुकान चलाते थे. सभी एक साथ छठ में घर आये थे. हादसे के बाद बतरदेह मठिया टोला और मेहदार गांव में मातम पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें