गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर में सरेआम महिलाओं से लूटपाट का विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. युवक के घायल होने के बाद अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले. गोली की आवाज से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
युवक के सीने में गोली फंसी हुई है. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरौली थाने के देवापुर के रहनेवाले पंकज सिंह श्राद्धकर्म में शामिल होकर सोमवार की देर शाम घर लौट रहे थे. पूर्व विधायक मंजीत सिंह के घर के सामने बाइक पर सवार मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ श्रीरामपुर गांव के दंपति को रोक कर अपराधी लूटपाट कर रहे थे. इसे देख पंकज सिंह ने अपराधियों को टोका. अपराधी पंकज सिंह को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देकर फिल्मी अंदाजे में भाग निकले. गोली की आवाज पर गांव के लोग दहशत में आ गये. लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे,
तो पंकज सिंह के सीने में गोली लगी देख लोगों के होश उड़ गये. तत्काल घटना की सूचना बरौली पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दल बल के साथ अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. उधर घायल पंकज सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. इसी बीच सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधरी अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने रेफर करने पर डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए इसी अस्पताल में इलाज करने की हिदायत दी. इधर बाद में युवक को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना जैसे-जैसे लोगों को मिलती गयी, सदर अस्पताल में भीड़ बढ़ती चली गयी. देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका था. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर िदया है़