21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख रुपये के लिए लूटी थी रानी हीरमति की मूर्ति

विजयीपुर के फुटहा से पुलिस ने बरामद किया गोपालगंज : मूर्ति तस्करों के गैंग ने महज 10 लाख रुपये के लिए रानी हीरमति की मूर्ति लूटी थी़ पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों ने यह खुलासा किया है. पुलिस ने विजयीपुर के फुटाहा में छापेमारी कर मूर्ति बरामद की है. कटेया थाने के अमेयां गांव से […]

विजयीपुर के फुटहा से पुलिस ने बरामद किया

गोपालगंज : मूर्ति तस्करों के गैंग ने महज 10 लाख रुपये के लिए रानी हीरमति की मूर्ति लूटी थी़ पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों ने यह खुलासा किया है. पुलिस ने विजयीपुर के फुटाहा में छापेमारी कर मूर्ति बरामद की है. कटेया थाने के अमेयां गांव से मंगलवार की रात लूटी गयी नीलम पत्थर से बनी रानी हीरमति की मूर्ति बरामद करने के साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल सभी छह लुटेरों को जेल भेज दिया है. इस घटना को यूपी और बिहार के अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना के छठे दिन एसआईटी ने इसका खुलासा कर दिया. इसकी जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने दी.
एसआईटी को मिली सफलता
घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में किया. टेक्निकल सेल की मदद से पुजारी प्रमोद कुमार तिवारी के लूटे गये मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे विजयीपुर थाने के पिपरा गांव निवासी अशोक उर्फ पप्पू राम के यहां छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस को पुजारी का मोबाइल मिला. पप्पू द्वारा पुलिस को बताया गया कि कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाने के सुथाही खुर्द गांव के सिरताज अंसारी और अंसार अंसारी द्वारा उसे यह कहा गया कि रानी हीरमति की मूर्ति लूटनी है, जो करोड़ों की है. इसके लिए पप्पू राम को 10 लाख रुपये देने की बात कही गयी. उसकी निशानदेही पर बिकाऊ यादव के घर से मूर्ति बरामद की गयी.
इस मामले में पुलिस ने कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाने के बिहार बुजुर्ग गांव के राजकुमार यादव, सुथही खुर्द गांव के सिरताज अंसारी, अंसार अंसारी, कटेया थाने के वार्ड नं पांच खुदीछापर अशोक वर्मा, विजयीपुर थाने के धोबवल पटखौली गांव के बबलू वर्मा, पिपरा गांव के अशोक राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को गिरफ्तार अपराधी अशोक उर्फ पप्पू राम ने बताया कि हीरमति रानी की मूर्ति नीलम पत्थर की नहीं बल्कि हीरा और सोने से बनी है. एसपी ने जब उससे पूछा कि इसका मूल्य कितना होगा, उसने बताया कि छठ के बाद सिर्फ 10 लाख रुपये मुझे मिलना था. मूर्ति कितने की है नहीं जानकारी.
बरामद मूर्ति का वजन 20 किलो बताया जा रहा है. मौके पर एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर बीपी आलोक, कटेया के थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत आदि मौजूद थे.
टीम के सदस्यों को मिलेगा पुरस्कार : एसपी ने पत्रकारों से कहा कि मूर्ति लूटकांड के उद्भेदन में शामिल एसआईटी टीम के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, कटेया के थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, विजयीपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भोरे के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एसआई विकास कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें