Advertisement
12 पर एफआईआर, दो गिरफ्तार
गोपालगंज : कुचायकोट में पीयूष शाही हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मृतक के पिता पुष्पेंद्र शाही के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार 10 आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. कुचायकोट […]
गोपालगंज : कुचायकोट में पीयूष शाही हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मृतक के पिता पुष्पेंद्र शाही के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार 10 आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस न्यायालय से वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित निरंजन शाही का पिता अशोक शाही भी अभियुक्त बना है. अशोक शाही होमगार्ड का जवान भी है.
पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू करते हुए आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद नहीं हो सके हैं. निरंजन शाही पर नगर थाने में भी चाकूबाजी के कई मामले दर्ज हैं. वारदात को अंजाम देकर दिल्ली भाग जाता था.
हत्या में इन पर हुई प्राथमिकी : पीयूष की हत्या में पुलिस ने बलथरी गांव के अशोक शाही, संजय शाही, निरंजन शाही, ऋषि शाही, रितेश राय, मनीष सिंह, दिव्यांशु सिंह, गौरव सिंह, अंकित दादा, राजा, आंशिक सिंह, अवध शाही को आरोपित बनाया है. इनमें ऋषि शाही समेत दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
कैसे हुई हत्या : पुष्पेंद्र शाही के घर पर कुछ लोगों ने 17 अक्तूबर को पथराव कर दिया था. पथराव के बाद पीड़ित परिजन कुचायकोट थाने में गुहार लगाने पहुंचे. थाने से बाहर निकलते ही निरंजन शाही समेत अन्य लोगों ने परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया.
पीयूष शाही गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement