18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की मनमानी से भटक रहे बाढ़पीड़ित : मंजीत

गोपालगंज : बाढ़ सहायता राशि के लिए जिले के बाढ़पीड़ित विभिन्न बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. डेढ़ माह बीतने के बाद भी पीड़ितों के खाते में बैंक राशि ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने आपदा विभाग के प्रधान सचिव सहित वित्त […]

गोपालगंज : बाढ़ सहायता राशि के लिए जिले के बाढ़पीड़ित विभिन्न बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. डेढ़ माह बीतने के बाद भी पीड़ितों के खाते में बैंक राशि ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने आपदा विभाग के प्रधान सचिव सहित वित्त मंत्री व अन्य वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. पूर्व विधायक का कहना है कि सरकार ने बाढ़पीड़ितों को तत्काल राहत देने के लिए प्रति परिवार छह-छह हजार रुपये देने की घोषणा की थी.
राज्य सरकार ने बकरीद के पहले भी सभी खाते में राशि पहुंचाने का निर्देश दिया था. जिले के बाढ़ग्रस्त छह अंचलों के सीओ ने बैंकों को राशि व एडवाइस पत्र डेढ़ माह पहले ही संबंधित बैंकों को भेज दिया, लेकिन स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक आदि बैंक द्वारा अबतक राशि स्थानांतरित नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें