17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादोपुर दुखहरण में बनेगा पावर सब स्टेशन

बिजली की किल्लत से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत जमीन की तलाश में जुटा प्रशासन गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर दुखहरण में पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर बिजली कंपनी के द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है. स्थल का चयन होते ही परियोजना के द्वारा कार्य शुरू कर दिया जायेगा, जिससे फीडर की […]

बिजली की किल्लत से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
जमीन की तलाश में जुटा प्रशासन
गोपालगंज : सदर प्रखंड के जादोपुर दुखहरण में पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर बिजली कंपनी के द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है. स्थल का चयन होते ही परियोजना के द्वारा कार्य शुरू कर दिया जायेगा, जिससे फीडर की लंबाई स्वत: कम हो जायेगी. साथ ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से चलेगी. उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
जादोपुर शुक्ल गांव के अमित कुमार ने अनावश्यक विद्युत कटौती किये जाने को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डाॅ शिव नारायण सिंह के न्यायालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई के दौरान कार्यपालक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गोपालगंज के द्वारा बताया गया कि 11 केवीए की लाइन के फीडर की लंबाई लगभग 165 किलो मीटर है.
इसके कारण फाॅल्ट आते ही फ्यूज उड़ जाता है. उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से किये जाने को लेकर पावर सब स्टेशन का निर्माण प्रक्रियाधीन है. फिलहाल तकनीकी फाॅल्टों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराये जाने का आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया. इसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा परिवाद की कार्रवाई समाप्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें