23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर रहे डॉक्टर, लौटे मरीज

आक्रोश. आइएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टरों ने नहीं देखा मरीज अपनी मांग मनवाने को लेकर आइएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टर भूख हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों ने 12 घंटे तक अन्न ग्रहण नहीं किया. गोपालगंज : डॉक्टरों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को आइएमए के […]

आक्रोश. आइएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टरों ने नहीं देखा मरीज

अपनी मांग मनवाने को लेकर आइएमए के आह्वान पर सोमवार को डॉक्टर भूख हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों ने 12 घंटे तक अन्न ग्रहण नहीं किया.
गोपालगंज : डॉक्टरों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को आइएमए के नेतृत्व में डॉक्टर भूख हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी डॉक्टरों ने 12 घंटे अन्न ग्रहण नहीं किया. भूख हड़ताल के दौरान सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. आइएमए के सचिव डॉ बी सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट और धमकाने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं, जबकि एक डॉक्टर की हमेशा कोशिश रहती है कि उसका पेसेंट ठीक होकर जाये. वहीं, प्रशासन की ओर से डॉक्टरों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवायी गयी, जिससे आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
इन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आइएमए से जुड़े सभी डॉक्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर रहे. इस कारण मरीज बिना इलाज कराये अस्पताल से लौट गये. मरीजाें ने प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराया. डॉक्टरों ने नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल, क्लिनिकल इस्टेबलिस्टमेंट एक्ट तथा पीसीएनडीटी एक्ट में सरकार व आइएमए के बीच हुए समझौते के अनुरूप संशोधन करने की मांग की. मौके पर डॉ अमर कुमार, एसके झा, डॉ आरके सिंह, डॉ शक्ति सिंह, डॉ शशि रंजन प्रसाद आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें