गोपालगंज : हवा बदलने से तापमान बढ़ गया है. सोमवार को उत्तर-पूर्वी हवा बदल कर दक्षिणी-पूर्वी हवा होने के कारण तेज धूप व ऊमस दोनों बढ़ गये. पारा चढ़ कर सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया. मौसम के इस बदलते मिजाज के बीच अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में तापमान गिरने की आस में बैठे शहरवासियों को फिर तेज गर्मी सताने लगी है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
बढ़ते तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को समय चढ़ने के साथ धूप और तेज हुई तो राहगीरों की हिम्मत जवाब देने लगी. गर्मी के साथ ऊमस ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी.