18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के बीच मां की भक्ति में डूबा पूरा शहर

मां की साधना और अाराधना कर भक्त कर रहे सफल जीवन की कामना मां के आशीर्वाद के लिए हर तबका बेताब गोपालगंज : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:. हे देवी दया करो. ज्यों-ज्यों नवरात्र समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है. लोगों की भक्ति भी परवान पर है. वैसे तो […]

मां की साधना और अाराधना कर भक्त कर रहे सफल जीवन की कामना

मां के आशीर्वाद के लिए हर तबका बेताब
गोपालगंज : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:. हे देवी दया करो. ज्यों-ज्यों नवरात्र समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है. लोगों की भक्ति भी परवान पर है. वैसे तो सभी मां से दया की कामना कर रहें हैं, लेकिन इस दया की कामना में छुपी है, जीवन की सफलता की आरजू. किसी को बल तो किसी को बुद्धि तो किसी को शांति की तलाश है. मां का आशीर्वाद मिले, इसके लिए कोई साधना कर रहा है, तो कोई अाराधना. कोई दिन-रात पूजा में लीन है, तो कोई उपवास रख कर तप कर रहा है. गांव हो या शहर, आस्था का यह रंग अपनी पराकाष्ठा पर है. मंदिर, पंडाल और घर के आंगन तक अाराधना का दौर जारी है.
आम हो या खास इस रंग में सब कोई गांव से शहर तक पूरी तरह रंग चुका है. मां की शक्ति और भक्ति के इस पर्व में घर-परिवार ही नहीं बल्कि देश, समाज के साथ-साथ विश्व के कल्याण की बात हो रही है. तभी तो हर जगह मां के जयकारे के साथ विश्व का कल्याण हो, का भी जयकारा गूंज रहा है. एक दिन बाद यह पर्व विदा हो जायेगा. मां की विदाई हो जायेगी, लेकिन भक्ति के साथ शांति और सफलता की कामना एक लंबा संदेश देता रहेगा. आज इस संकल्प के साथ विकारों का भी भक्त हवन कर देंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा की धूम, नाटक का मंचनर : हथुआ. दुर्गापूजा को लेकर शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी दुर्गापूजा की धूम मची है. मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मनीछापर दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा नाटक का मंचन किया जा रहा है. वहीं, मिर्जापुर में भी मुखिया मदन लाल सिंह के नेतृत्व में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. सिंगहा मोड़ पर ग्रामीणों द्वारा तीन दिनों तक नाटक का मंचन चल रहा है. बुधवार को कलामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा चौधरी, सुदामा चौधरी, जनार्दन मिश्र, मनोज ठाकुर, मुन्ना ठाकुर आदि कलाकारों ने नाटक महिषासुर बध की प्रस्तुति की गयी. वहीं बाबा राम रहीम पर आधारित हास्य नाटक की प्रस्तुति की गयी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी से हो रहे बदलाव पर आधारित लघु नाटक कलाकारों ने प्रस्तुत किया. व्यवस्था में गौतम चौधरी, बलिंद्र यादव, संजय यादव, राजेश यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें