डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई तो, लाखों की बची संपत्ति
मांझा : शहर से महज तीन किलोमीटर पूरब एनएच 28 पर बहोरा टोला गांव के पास पुश्तैनी जमीन पर भू-माफिया नजर लगाये हुए थे. फर्जीवाड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय पहुंचे गये. इस बीच रजिस्ट्रार को सच्चाई की जानकारी डीएम ने दी. डीएम के आदेश पर रजिस्ट्रार ने जमीन रजिस्ट्री होने से रोक दी. उल्टे पांव भू-माफियाओं को भागना पड़ा. छवहीं तक्की के मनोज मिश्रा और उनके पट्टीदार पूर्वजों के जमाने से खेती करते आ रहे हैं. जमीन शहर के करीब है और कीमती भी है लिहाजा भू-माफियाओं की नजर उनकी जमीन पर है. इस पर कब्जा करने के लिए भू-माफियाओं ने जाल बुनना शुरू किया.
माफिया फर्जी कागजात बना कर वैसे लोगों को रजिस्ट्री आॅफिस में खड़ा कर इस जमीन को हथियाना चाहते थे, जिसको इस जमीन से कोई लेना-देना नहीं है. माफियाओं के द्वारा इलाके में धमकी भी दी जा रही थी कि जमीन रजिस्ट्री करा कर गोली-बंदूक की बदौलत वो कब्जा करेंगे. लोग भी सहमे हुए थे. कोई मुंह खोलना नहीं चाहता था.