Advertisement
गोपालगंज के मामले में जिला पर्षद के कार्यपालक अभियंता निलंबित
तबादले पर जून में ही सासाराम भेजे गये थे कार्यपालक अभियंता गोपालगंज. सड़क निर्माण में धांधली के आरोप को सही पाकर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मंगलवार को गोपालगंज ग्रामीण कार्य विभाग के दो डिवीजनों के तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है. […]
तबादले पर जून में ही सासाराम भेजे गये थे कार्यपालक अभियंता
गोपालगंज. सड़क निर्माण में धांधली के आरोप को सही पाकर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मंगलवार को गोपालगंज ग्रामीण कार्य विभाग के दो डिवीजनों के तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है. विभागीय कार्रवाई से विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनजान बने रहे. ध्यान रहे कि बरौली प्रखंड के फुटानीगंज से पिपरा तक एक सड़क के निर्माण में व्यापक धांधली का आरोप है. यह शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार तक पहुंची थी. इसके बाद अधीक्षण अभियंता की एक टीम ने अगस्त में निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की थी.
जांच में बड़े पैमाने पर धांधली पायी गयी. जांच टीम ने विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. यह रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यपालक अभियंता रघुनंदन प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. उनके साथ ही सहायक अभियंता विजय कुमार पांडेय और कनीय अभियंता पवन कुमार भी निलंबित किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि कार्यपालक अभियंता श्री प्रसाद को विगत 30 जून को ही तबादले पर सासाराम भेजा जा चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement