गोपालगंज : एक मामले में गवाही देने जा रहे युवक की कोर्ट कैंपस में पिटाई की गयी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव के राघव सिंह ने चार लोगों पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वे कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे, तभी कुछ लोग गवाही देने से मना करने लगे. वे नहीं मानें, तो मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले को लेकर रामाधार सिंह सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है.
Advertisement
गवाही देने जा रहे युवक को कोर्ट कैंपस में पीटा
गोपालगंज : एक मामले में गवाही देने जा रहे युवक की कोर्ट कैंपस में पिटाई की गयी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव के राघव सिंह ने चार लोगों पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वे कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे, तभी कुछ […]
कुचायकोट थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज : बलथरी गांव के अधिवक्ता जगत नारायणा शाही ने कुचायकोट के थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है जिसमें आरोप लगाया है कि 25 अगस्त को वे बंजारी से सिविल कोर्ट में जा रहे थे. उसी दौरान कुचायकोट के थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक सहित अज्ञात पांच पुलिस कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे.
, रंगदारी नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया गया और पूर्व के एक मामले में जेल भेज दिया गया, जबकि उस मामले में उनका नाम एसडीपीओ के द्वारा आरोपितों की सूची से हटाया जा चुका है. इस संबंध में उन्होंने मोबाइल पर पुलिस अधिकारियों की बात एसडीपीओ के स्टेनो से भी करायी, लेकिन पुलिस अधिकारी नहीं माने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement