गोपालगंज : आरक्षित टिकट पर यात्रा करनेवाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें यात्रा के दौरान पहचानपत्र को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनके मोबाइल में पहचानपत्र भी होगा. टीटीई के मांगने पर वे आरक्षित टिकट के साथ मोबाइल एप (अप्लीकेशन) पर आधार कार्ड (एम आधार कार्ड) दिखा सकते हैं. रेलवे ने मोबाइल के ‘एम आधार कार्ड’ को भी मान्य कर दिया है. भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने ‘एम आधार’ नाम का मोबाइल एप जारी किया है.
इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है तथा पासवर्ड डाल कर आधार कार्ड दिखा सकता है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार रेल मंत्रालय ने एम आधार को रेलयात्रा के दौरान मान्य पहचानपत्र के रूप में अनुमति प्रदान कर दी है.