25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में भी मान्य होगा ”एम आधार कार्ड”

गोपालगंज : आरक्षित टिकट पर यात्रा करनेवाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें यात्रा के दौरान पहचानपत्र को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनके मोबाइल में पहचानपत्र भी होगा. टीटीई के मांगने पर वे आरक्षित टिकट के साथ मोबाइल एप (अप्लीकेशन) पर आधार कार्ड (एम आधार कार्ड) दिखा सकते हैं. रेलवे ने […]

गोपालगंज : आरक्षित टिकट पर यात्रा करनेवाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें यात्रा के दौरान पहचानपत्र को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनके मोबाइल में पहचानपत्र भी होगा. टीटीई के मांगने पर वे आरक्षित टिकट के साथ मोबाइल एप (अप्लीकेशन) पर आधार कार्ड (एम आधार कार्ड) दिखा सकते हैं. रेलवे ने मोबाइल के ‘एम आधार कार्ड’ को भी मान्य कर दिया है. भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने ‘एम आधार’ नाम का मोबाइल एप जारी किया है.

इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है तथा पासवर्ड डाल कर आधार कार्ड दिखा सकता है. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार रेल मंत्रालय ने एम आधार को रेलयात्रा के दौरान मान्य पहचानपत्र के रूप में अनुमति प्रदान कर दी है.

मोबाइल के स्क्रीन को दिखा कर सकेंगे यात्रा ; अक्सर लोग पहचानपत्र को लेकर परेशान रहते हैं. मोबाइल पर आरक्षित टिकट मान्य होने के बाद यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है. टिकट रखने और साथ लेकर चलने की आदत समाप्त होती जा रही है. ऐसे में लोग साथ में पहचानपत्र लेकर नहीं चलते, उसे घर पर ही छोड़ आते हैं. अब मोबाइल के स्क्रीन को दिखा कर यात्रा की जा सकती है.
ये हैं रेलवे के मान्य पहचानपत्र
आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचानपत्र, स्कूल पहचानपत्र, बैंक पासबुक, क्रेडिट कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, फोटोयुक्त राशन कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, बीपीएल कार्ड, ईएसआई कार्ड, सीजीएचएस कार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें