जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की कार्रवाई
Advertisement
एचएम का प्रभार नहीं लेने पर शिक्षिका निलंबित
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की कार्रवाई कुचायकोट : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं लेना शिक्षिका को महंगा पड़ गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने आदेश की अवहेलना करने के मामले में शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. शिक्षिका को निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय कुचायकोट शिक्षा कार्यालय […]
कुचायकोट : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं लेना शिक्षिका को महंगा पड़ गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने आदेश की अवहेलना करने के मामले में शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. शिक्षिका को निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय कुचायकोट शिक्षा कार्यालय किया गया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका कमलावती प्रसाद को विद्यालय का प्रभार लेने के लिए बीईओ द्वारा बार-बार आदेश निर्गत किया गया,
लेकिन शिक्षिका के द्वारा प्रभार नहीं लिया गया. इसके कारण विद्यालय में एमडीएम कार्य बाधित था. वहीं, शिक्षक अवधेश ओझा को सेवांत का लाभ नहीं मिल पा रहा है. डीइओ ने निलंबित करने के बाद प्रपत्र ‘क’ अलग से गठित किये जाने का आदेश जारी किया है. वहीं, कुचायकोट के बीईओ को निर्देश दिया गया कि विद्यालय का संपूर्ण प्रभार द्वितीय वरीय शिक्षक राजकिशोर प्रसाद वर्मा को 24 घंटे के अंदर दिया जाये. डीईओ की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement