गोपालगंज : अब बेटियों की सुरक्षा से सरकार ने मुंह मोड़ लिया है़ जहां एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाये जा रहे हैं, वहीं बीपीएल परिवार की बेटियों की सुरक्षा पर अड़ंगा लग गया है़ बेटियों के लिए संचालित कन्या सुरक्षा योजना पर रोक लगा दी गयी है़ इसको लेकर प्रबंध निदेशक डॉ एन विजयालक्ष्मी ने गोपालगंज के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया है और कहा है कि तकनीकी कारणों से योजना के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वहीं जिले में पूर्व से लिये गये आवेदनों को शीघ्र बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया है़
Advertisement
कन्या सुरक्षा योजना पर सरकार ने लगायी रोक
गोपालगंज : अब बेटियों की सुरक्षा से सरकार ने मुंह मोड़ लिया है़ जहां एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाये जा रहे हैं, वहीं बीपीएल परिवार की बेटियों की सुरक्षा पर अड़ंगा लग गया है़ बेटियों के लिए संचालित कन्या सुरक्षा योजना पर रोक लगा दी गयी है़ इसको लेकर प्रबंध निदेशक […]
पूर्व में भी लग चुकी है रोक : कन्या सुरक्षा योजना की शुरुआत वर्ष 2007-08 में की गयी थी. योजना के माध्यम से 22 नवंबर, 2007 के बाद जन्म लेनेवाली बेटियों को सरकार की ओर से 2000 रुपये के सावधि प्रमाणपत्र दिये जाते थे.
जुलाई, 2012 में दो साल तक इस योजना पर रोक लगा दी गयी थी. इस योजना की पुन: शुरुआत वर्ष 2014-15 में की गयी.
क्या है कन्या सुरक्षा योजना
कन्याओं की भ्रूण हत्या रोकने, शिक्षा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य से वर्ष 2008 में कन्या सुरक्षा योजना शुरू की गयी थी. इसके तहत बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों के नाम पर सरकार 2000 रुपये बैंक में जमा करती है. बच्ची की उम्र 18 वर्ष होने के बाद उसे यह राशि दी जाती है़
जागरूकता के अभाव में किसी ने नहीं लिया लाभ : वर्ष 2014-15 में जब योजना पुन: शुरू हुई, तो जागरूकता के अभाव में एक वर्ष तक योजना का लाभ किसी ने नहीं लिया़ जब योजना का प्रचार-प्रसार शुरू किया गया और लोगों ने योजना का लाभ लेना शुरू किया, तो इसे तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया़
पांच प्रखंडों के लाभुकों को नहीं मिला लाभ
कन्या सुरक्षा योजना का लाभ पांच प्रखंडों के लाभुकों को नहीं मिला़. इन प्रखंडों में बरौली, हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया एवं कटेया शामिल हैं. इस योजना में स्थायी सीडीपीओ के नहीं रहने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका है, क्योंकि प्रभार वाले पदाधिकारी का कोड नहीं होता है और बिना कोड इस योजना का लाभ नहीं मिलता़
प्रखंडवार योजना से लाभान्वित कन्याएं
प्रखंड का नाम 2016-17 में संख्या
बैकुंठपुर 568
सिधवलिया 616
मांझा 871
गोपालगंज 190
थावे 215
कुचायकोट 732
भोरे 16
विजयीपुर 167
पंचदेवरी 28
कुल 3403
सरकार ने लगायी रोक
कन्या सुरक्षा योजना पर सरकार के द्वारा रोक लगा दी गयी है़ इस योजना से बीपीएल परिवार की कन्याओं की शादी के दौरान आर्थिक मदद मिलती थी़ योजना के बंद होने से गरीब परिवारों की परेशानियां बढ़ गयी है़ं
परमानंद साह, डीपीओ, आइसीडीएस, गोपालगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement