गोपालगंज : नवरात्र इस बार भक्तों की हर मनोकमना पूर्ण करनेवाली होगी. नवरात्र में नौ दिनों तक पूजा होगी. विजयादशमी को मां का विसर्जन होगा. नवरात्र 21 से 30 सितंबर तक है. गुरुवार को नवरात्र की शुरुआत होगी. मां दुर्गा का आगमन डोली में और प्रस्थान मुर्गा वाहन पर होगा. पं अमित कुमार शास्त्री ने बताया कि गुरुवार के कारण मां दुर्गा का डोली वाहन पर आगमन समाज में बीमारी का कारण बनेगा. शनिवार के कारण मुर्गा वाहन पर श्रीदुर्गा के प्रस्थान से विद्वेष फैलने का संकेत है.
कलश स्थापना सुबह में होगी. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह सवा 10 बजे तक सर्वोत्तम है, लेकिन समयाभाव या किसी अन्य कारणों से प्रतिपदा तिथि सुबह 10.15 तक संभव नहीं हुई, तो उदय कालीन तिथि मान कर दिन भर कलश स्थापना होगी. अमृत योग भी सुखद है. सूर्य व चंद्रमा से निर्मित उभयचरी और दुरुधरा महान राजयोग में दुर्गा पूजा सुखद है. गुरुवार व हस्त नक्षत्र के संयोग से नवरात्रि अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगा. भक्तिभाव से पूजा से मां जगदंबे की कृपा रहेगी. 21 सितंबर को शारदीय नवरात्र शुरू होगी.