गोपालगंज : केस नहीं उठाने पर न्यायालय से लौट रहे किसान पर जानलेवा हमला किया गया. सोमवार की शाम हुए हमले में घायल किसान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वारदात के बाद हमला करनेवाले आरोपित फरार हो गये. घायल किसान उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका साखे रामदास के निवासी हलीम अंसारी बताये गये हैं. घायल किसान ने बताया कि गत 30 जुलाई को संपत्ति विवाद को लेकर बेटी पर हमला किया गया था, जिसमें उसका गर्भपात हो गया था.
घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. केस उठाने को लेकर बार-बार धमकी दी जा रही थी. सोमवार को अपने पुत्र अरबाज अंसारी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के समीप पहुंचते ही बाइक सवार चार लोगों ने घेर लिया. गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. बाद में चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. वहीं, पिता को घायल होते देख बेटा अरबाज अंसारी अपनी जान बचा कर भाग निकला. उधर, सदर अस्पताल में घायल के पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.