रिपोर्ट मिलते ही दिव्यांगों को करायी जायेगी मुहैया
Advertisement
ट्राइसाइकिल व बैसाखी की गुणवत्ता की हुई जांच
रिपोर्ट मिलते ही दिव्यांगों को करायी जायेगी मुहैया प्रखंड मुख्यालय में नि:शुल्क होगी वितरण गोपालगंज : दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व बैसाखी मुहैया कराये जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर पहल की जा रही है, ताकि दिव्यांगों को हर हाल में यंत्र मुहैया कराते हुए उनमें पंख लगाया जा सके. मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तीकरण […]
प्रखंड मुख्यालय में नि:शुल्क होगी वितरण
गोपालगंज : दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व बैसाखी मुहैया कराये जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर पहल की जा रही है, ताकि दिव्यांगों को हर हाल में यंत्र मुहैया कराते हुए उनमें पंख लगाया जा सके. मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तीकरण योजना के तहत दिव्यांगों को नि: शुल्क ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी मुहैया करायी जानी है. इसके लिए जिले के सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों में ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी उपलब्ध करायी गयी है. दिव्यांगों से अब तक प्राप्त आवेदनों पर भी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, ताकि शीघ्र ही लाभुकों के बीच बैसाखी एवं ट्राइसाइकिल का वितरण किया जा सके.
उधर, गुणवत्तापूर्ण ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी दिव्यांगों को मुहैया करायी जाये इसको लेकर डीएम राहुल कुमार के द्वारा दो सदस्यीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए गठित की गयी थी, जिसमें जिला लेखा पदाधिकारी मनीष कांत झा एवं जिला उद्योग महाप्रबंधक को शामिल किया गया था.
`अधिकारियों की टीम ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में पहुंच कर ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी की गुणवत्ता की जांच की. इसमें ट्राइसाइकिल का वजन आइएसआइ मार्का के साथ साथ साइकिल की गुणवत्ता की भी जांच की गयी.
वहीं बैसाखी की गुणवत्ता की भी जांच की गयी.
`गुणवत्ता जांच वाले पदाधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति के लिए जिलास्तरीय कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद दिव्यांगों को निर्गत आदेश की प्रति देकर उन्हें अपने प्रखंड मुख्यालय में भेजा जायेगा जहां से दिव्यांग ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी प्राप्त कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement