राहत सामग्री के लिए अंचल कार्यालय पर किया हंगामा
Advertisement
बाढ़पीड़ितों ने राजस्वकर्मी को बनाया बंधक
राहत सामग्री के लिए अंचल कार्यालय पर किया हंगामा बरौली : स्थानीय थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को अंचल कार्यालय पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान हसनपुर के राजस्वकर्मी को बंधक बना लिया गया. आक्रोशित बाढ़पीड़ित राजस्वकर्मी को बंधक बनाने के बाद बाइक पर बैठा लेकर चले गये. उधर, […]
बरौली : स्थानीय थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को अंचल कार्यालय पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान हसनपुर के राजस्वकर्मी को बंधक बना लिया गया. आक्रोशित बाढ़पीड़ित राजस्वकर्मी को बंधक बनाने के बाद बाइक पर बैठा लेकर चले गये. उधर, प्रखंड के कर्मियों ने राजस्वकर्मी को अगवा करने की अफवाह फैला दी. अंचल अधिकारी ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. वहीं डीएम राहुल कुमार ने बंधक बनाये जाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को हसनपुर पंचायत के बाढ़पीड़ित राहत सामग्री की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. हंगामा करने के बाद अंचल कार्यालय पर पहुंच गये. अंचल कार्यालय पर हंगामा के दौरान अफरातफरी मच गयी. हालांकि बाद में पुलिस ने मामले को समझा कर शांत करा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement