आपात स्थिति में लाल झंडी दिखा कर रोकी गयी ट्रेन
Advertisement
थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रैक धंसा, रेल सेवा बाधित
आपात स्थिति में लाल झंडी दिखा कर रोकी गयी ट्रेन 10 किमी की रफ्तार से गुजरी सवारी गाड़ी बैकुंठपुर : छपरा-थावे रेलखंड पर गंडक नदी के बाढ़ के कारण रेलवे का ट्रैक धंस गया. रेलकर्मियों को पता चलते ही अफरा- तफरी मच गयी. दिघवा दुबौली की ओर से थावे जा रही पैसेंजर ट्रेन सिधवलिया स्टेशन […]
10 किमी की रफ्तार से गुजरी सवारी गाड़ी
बैकुंठपुर : छपरा-थावे रेलखंड पर गंडक नदी के बाढ़ के कारण रेलवे का ट्रैक धंस गया. रेलकर्मियों को पता चलते ही अफरा- तफरी मच गयी. दिघवा दुबौली की ओर से थावे जा रही पैसेंजर ट्रेन सिधवलिया स्टेशन एवं शेर हाॅल्ट के बीच रेलकर्मी ने रेलवे ट्रैक पर लाल झंडी गाड़ कर ट्रेन रोकना पड़ा. करीब आधा घंटा यहां पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मटौली गांव से पहले ही रेलवे ट्रैक धंसने की सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने हादसे की भय से ट्रेन आगे बढ़ने से रोक दी तथा चालक एवं गार्ड को ट्रैक धंसने की जानकारी दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए
चालक ने सभी यात्रियों से उतरने की अपील की. उसके बाद खाली ट्रेन को कुछ दूर आगे बढ़ाया गया. उसके बाद यात्रियों को सवार कर ट्रेन थावे के लिए रवाना की गयी. बताया गया कि ट्रेन गुजरने के बाद लाइनमैनों ने ट्रैक को दुरुस्त किया. उसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement