23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गिरफ्तार, पांच ट्रक जब्त

कार्रवाई. जेसीबी से गंडक नदी में हो रहा था अवैध उत्खनन, छापेमारी बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीएम के आदेश पर प्रशासन ने गंडक नदी में छापा मार कर बालू लदे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया. गोपालगंज : बालू के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन […]

कार्रवाई. जेसीबी से गंडक नदी में हो रहा था अवैध उत्खनन, छापेमारी

बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीएम के आदेश पर प्रशासन ने गंडक नदी में छापा मार कर बालू लदे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया.
गोपालगंज : बालू के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. मंगलवार की रात एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन ने गंडक नदी के दियारा में छापा मार कर बालू लदे पांच ट्रक को जब्त कर लिया. डीएम राहुल कुमार के आदेश पर एसडीओ शैलेश दास, एसडीपीओ मनोज कुमार, सदर अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष तथा नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में जेसीबी सहित तीन बालू माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिला प्रशासन ने गंगा, गंडक व खनुआ सहित अन्य नदियों से अवैध रूप से बालू उत्खनन करनेवाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. ‘प्रभात खबर’ ने तीन अगस्त के अंक में बालू के अवैध उत्खनन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने अभियान चला कर बालू के उत्खनन के खिला फर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि बालू उत्खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत गंडक नदी में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी की गयी.
जिले भर में चल रहा अभियान
प्रशासन की अलग-अलग टीम जिले भर में बालू के उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना वसूलने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया जायेगा. कार्रवाई के दौरान सीओ के अलावा स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. गंडक नदी, गंडक नहर, दाहा नदी सहित जिले से होकर गुजरनेवाली सभी नदियों व नहरों पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है.
मार्केट से गायब हो गया बालू
जिला प्रशासन की ओर से बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बाद मार्केट से बालू गायब हो गया है. डंप करके बालू रखनेवाले माफिया भी भूमिगत हो गये हैं. बालू कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. एक सप्ताह तक बालू की किल्लत रहेगी. लेकिन, अभियान खत्म होते ही बालू का कारोबार फिर से चरम पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें