Advertisement
जिले के सरकारी अस्पतालों में दवा की कमी
बाहर से दवाएं खरीदने में होती है परेशानी गोपालगंज : जिले के सरकारी अस्पतालों में आधी से अधिक दवाएं नहीं मिलती हैं. इसके लिए मरीजों व उनके परिजनों को प्राइवेट दुकानों में ही जाना पड़ता है. गरीब मरीजों को बाहर से दवा खरीदना मुश्किल साबित होता है. कई गरीब तो आधी दवा लेकर ही घर […]
बाहर से दवाएं खरीदने में होती है परेशानी
गोपालगंज : जिले के सरकारी अस्पतालों में आधी से अधिक दवाएं नहीं मिलती हैं. इसके लिए मरीजों व उनके परिजनों को प्राइवेट दुकानों में ही जाना पड़ता है.
गरीब मरीजों को बाहर से दवा खरीदना मुश्किल साबित होता है. कई गरीब तो आधी दवा लेकर ही घर को लौट जाते हैं. सदर अस्पताल में भी कई दवाओं की कमी है. स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुसार ओपीडी के लिए 33 प्रकार की दवाएं चाहिए, लेकिन यहां 25 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध हैं. वहीं, इंडोर यानी भरती मरीजों के लिए 112 प्रकार की दवाएं चाहिए, लेकिन यहां 80 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं.
इसके अलावा डॉक्टर कुछ अन्य दवाएं भी परची पर लिखते हैं. ये दवाएं सदर अस्पताल के दवा काउंटर पर उपलब्ध नहीं रहती हैं. इससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होती है. उधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले को विभिन्न प्रकार की दवाएं उपलब्ध भी करायी हैं. इसके बावजूद कई ऐसी जरूरी दवाएं हैं जो अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement