21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विवि के कुलपति होंगे शामिल गोपालगंज : रविवार को प्रभात खबर जिले के प्रतिभावानों को सम्मानित करेगा. उद्देश्य होगा –सम्मान पाकर प्रतिभा में और निखार आये और प्रतिभावान नयी ऊर्जा के साथ मंजिल को पाने के लिए उड़ान भरे. लगातार कई वर्षों से हो रहे इस सम्मान समारोह में जिले के सभी […]

विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विवि के कुलपति होंगे शामिल

गोपालगंज : रविवार को प्रभात खबर जिले के प्रतिभावानों को सम्मानित करेगा. उद्देश्य होगा –सम्मान पाकर प्रतिभा में और निखार आये और प्रतिभावान नयी ऊर्जा के साथ मंजिल को पाने के लिए उड़ान भरे. लगातार कई वर्षों से हो रहे इस सम्मान समारोह में जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर सम्मानित किये जायेंगे. यह कार्यक्रम गोपालगंज क्लब में सुबह दस बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे.
वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्व विभूति गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि न्यायिक पदाधिकारी एसीजेएम छह बीके तिवारी, सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार के आलावा कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, एडीएम विभागीय जांच शिवनारायण सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, शिक्षा विभाग के डीपीओ संजय कुमार, अनिल द्विवेदी, धनंजय पासवान, मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार, शिक्षाविद्, विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे.
टॉपरों को मिलेगा सम्मान : समारोह में बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के गोपालगंज के हर स्कूल से तीनों स्ट्रीम (साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपरों को शामिल किया जायेगा. इसके अलावा सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त सभी छात्र और 12वीं के तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) के तीन-तीन टॉपर और मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के तीन-तीन टॉपर को भी यह सम्मान मिलेगा. समारोह में 96 स्कूलों के 600 टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.
ये हैं हमारे कार्यक्रम के सहयोगी
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता के लिए हमारे सहयोगियों का योगदान अहम है. सम्मान समारोह में नगर पर्षद, गोपालगंज, हरिओम फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल, भोला प्रसाद सिंह कॉलेज भोरे, मॉडर्न साइंस क्लासेज मीरगंज, तुलसी नर्सिंग होम होटल शबनम के पीछे, ग्रेस स्कूल, डॉ अमर कुमार, न्यू ज्ञान लोक कंपिटिशन स्कूल मजिरवांकला, डॉ राजीव रंजन आदित्य हॉस्पिटल, जेडीएस पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग गार्डेन पब्लिक स्कूल, डॉ असलम परवेज न्यूरो सर्जन जंगलिया, ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल बंजारी रोड, जेबी हॉस्पिटल, सुमन हॉस्पिटल बंजारी रोड, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हरसन हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर, एसएस पब्लिक स्कूल, सायंस कोचिंग सेंटर मीरगंज थाना रोड मदरसा के समीप तथा आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल रामनरेश नगर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें