गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर रुपये और बाइक लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भेड़िया-सुंदरपट्टी पथ होकर फरार हो गये. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने हालत […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर रुपये और बाइक लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भेड़िया-सुंदरपट्टी पथ होकर फरार हो गये. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बसडिला गांव निवासी संजय राम (25 वर्ष) बाइक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में ओवरटेक करते हुए अपराधियों ने युवक को रोक दिया और लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर पिस्टल से पेट में गोली मार दी. गोली लगते ही संजय बेहोश हो गया. बदमाशों ने युवक
सुंदरपट्टी में युवक को…
की बाइक, मोबाइल सहित कुछ रुपये लूट कर भाग निकले. सूचना दी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के डॉ मिलिंद्र मोहन ने बताया कि युवक के पेट में गोली लगी है. उसे बेहतर इलाज इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मालूम हाे कि दो दिन पूर्व अपराधियों ने मोतिहारी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर की बाइक लूट ली थी.