गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकुब गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. एक पक्ष से घायल अहमद अली ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें कहा है कि वह अपने छोटे भाई शमशेर के साथ जब अपनी खेत देखने गया था, तभी कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. दूसरा भाई नयाज अहमद जब बचाने आया, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
इस मामलों को लेकर नियाज अहमद सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष से घायल अकबर अली ने बताया कि वह बाजार किसी काम से गया था, तभी उसके मोबाइल पर कॉल आया कि जल्दी से घर आ जाओ नहीं तुम्हारे घर को कुछ लोग जला देंगे. जैसे ही वहां पहुंचा तो देखा कि पहले से घात लगाये अहमद अली सहित पांच लोग अकबर अली और उनके पिता सर्फुद्दीन अहमद को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इस मामलों को लेकर नगर थाने में अहमद अली सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन कर रही है.