18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चिनगारी शहर को कर सकती है तबाह

अनदेखी. कटेया में भीषण अग्निकांड के बाद नहीं चेत रहे लोग, अधिकारियों को परवाह नहीं कटेया की हार्डवेयर दुकान में लगी आग से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोग अब भी मौत से जूझ रहे हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं. आबादी के बीच ज्वलनशील पदार्थ […]

अनदेखी. कटेया में भीषण अग्निकांड के बाद नहीं चेत रहे लोग, अधिकारियों को परवाह नहीं

कटेया की हार्डवेयर दुकान में लगी आग से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोग अब भी मौत से जूझ रहे हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं. आबादी के बीच ज्वलनशील पदार्थ का कारोबार चरम पर है.
गोपालगंज : थोड़ी देर के लिए आपको यकीन नहीं होगा. आपके शहर को महज एक चिनगारी राख में तब्दील कर सकती है. यहां भी कटेया से भी बड़ी तबाही मच सकती है. आपको याद होगा 17 जुलाई को कटेया के हार्डवेयर कारोबारी पप्पू लोहिया के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रात के तीन बजे आग लग गयी. आग में फंसे लोगों को बचाने के दौरान जुलसे तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कटेया से भी भयावह स्थिति गोपालगंज शहर की है. अति व्यस्ततम डाकघर चौक के आसपास घनी आबादी है. यहां आबादी के बीच उत्पाद विभाग का पुराना गोदाम है. यहां लगभग 10 हजार लीटर से अधिक शराब भरी हुई है.
यहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से पूरा शहर जल सकता है. उसी तरह आप चुना गली में आइए. यहां भी सबसे बड़े हार्डवेयर कारोबारी का गोदाम है. यह सिर्फ चुना गली में ही नहीं बल्कि बड़ी बाजार, चंद्रगोखुल रोड व मेन रोड में भी है, जहां हजारों लीटर ज्वलनशील पदार्थ गोदामों में है.
गैस रिफलिंग से भी खतरा
शहर के विभिन्न रोड में दो दर्जन से अधिक दुकानों में गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा है. यहां गैस रिफलिंग के दौरान माचिस की एक तीली गलती से भी जल जाये, तो बड़े हादसे को टाला नहीं जा सकता है. गैस रिफलिंग के इस अवैध कारोबार पर प्रशासन भी मेहरबान है. आज तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी. शहर में एक नहीं चार पेट्रोल पंप हैं, जहां हजारों लीटर ज्वलनशील तेल का आदान-प्रदान होते रहता है. पंप के समीप भी बिजली के तार गुजरे हुए हैं.
नहीं पहुंच सकती दमकल
जहां गलियों में ज्वलनशील पदार्थ का कारोबार हो रहा है, वहां तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है. आपात स्थिति में चाह कर भी दमकल आग पर काबू नहीं पा सकता. ऐसी स्थिति में हम सभी लोगों को मिल कर खुद से सजग होने की जरूरत है.
क्या कहता है नियम
वैसा कारोबार जहां ज्वलनशील पदार्थ की खरीद-बिक्री हो रही है उनको अग्निशामक विभाग के नियमों का पालन करना होता है. दुकान के आगे बालू भरी बाल्टी रखनी होती है.
साथ ही अग्निशामक यंत्र प्रतिष्ठान में जरूरी होता है, ताकि आग लगते ही उस पर तत्काल काबू पाया जा सके. नियमानुसार आबादी के बीच उत्पाद विभाग का गोदाम, पेट्रोल पंप व गैस गोदाम नहीं होना चाहिए.
उत्पाद विभाग भी है चिंतित
डाकघर चौक पर गोदाम में शराब जमा होने के कारण विभाग भी चिंतित है. कोर्ट से विनिष्टीकरण के लिए ऑर्डर की प्रक्रिया विचाराधीन है. जैसे ही आदेश मिलता है विनिष्ट कर दी जायेगी. इसमें तेजी लाने का आदेश दिया गया है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें