23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य राय के परिवार से था अटूट रिश्ता

कृष्णा शाही और आदित्य राय के परिवार से अटूट रिश्ता था. आदित्य राय के घर शादी समारोह में अपनी पत्नी शांता शाही के साथ कृष्णा शाही भी शामिल हुए थे. तसवीरों को भी आधार बना कर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. पुलिस के पास अबतक प्राप्त साक्ष्य के अनुरूप सनसनीखेज खुलासा रिश्तों […]

कृष्णा शाही और आदित्य राय के परिवार से अटूट रिश्ता था. आदित्य राय के घर शादी समारोह में अपनी पत्नी शांता शाही के साथ कृष्णा शाही भी शामिल हुए थे. तसवीरों को भी आधार बना कर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. पुलिस के पास अबतक प्राप्त साक्ष्य के अनुरूप सनसनीखेज खुलासा रिश्तों का हुआ है.
पोस्टमार्टम के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया शव : हथुआ के चैनपुर गांव से गुरुवार की बीच सुबह 11 बजे कड़ी सुरक्षा के भाजपा नेता का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. शव सरकारी एंबुलेंस से सीधे पोस्टमार्टम हाउस लाया गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
बड़कागांव से खरीदा था जहर, हिरासत में दुकानदार : फुलवरिया. कृष्णा की हत्या के लिए कीटनाशक दवा का इस्तेमाल किया गया था. आदित्य राय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मीरगंज के बड़कागांव से सब्जी में डालनेवाली कीटनाशक दवा खरीदी थी. पुलिस ने उस दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है. साथ ही अबतक इस मामले में दर्जन भर से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
आदित्य का परिवार घर छोड़ कर भूमिगत : फुलवरिया. कृष्णा शाही की हत्या के बाद बुधवार को समर्थकों ने आदित्य राय के घर पर हमला कर दिया था. पथराव किया गया था और तोड़फोड़ की गयी. घटना के बाद पुलिस ने आदित्य राय को गिरफ्तार कर लिया. आदित्य की गिरफ्तारी के बाद पूरा परिवार दहशत में है. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मकान में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें