Advertisement
हर ओर गूंजे हर हर बम बम के बोल
गोपालगंज : सोमवार की अहले सुबह से शिव मंदिरों की घंटियां बजने लगी थीं. हर कदम शिवालय की ओर थे. यह जुनून था भोले की भक्ति का. सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. गांव हो या शहर, हर जगह भोले की भक्ति […]
गोपालगंज : सोमवार की अहले सुबह से शिव मंदिरों की घंटियां बजने लगी थीं. हर कदम शिवालय की ओर थे. यह जुनून था भोले की भक्ति का.
सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. गांव हो या शहर, हर जगह भोले की भक्ति का जोश भक्तों के सिर चढ़ कर बोल रहा था. सावन माह में खास कर सोमवार को महादेव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व दिया गया है. मान्यता और परंपरा का निर्वाह करते हुए श्रद्धालु पूरे दिन भक्ति में लीन रहे. सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए नर-नारियों की लंबी कतार लगी रही.
भांग, धतूरे बेलपत्र पुष्प चढ़ा कर लोगों ने आस्था व्यक्त की. शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर लोगों ने अपने सुखद भविष्य की कामना की. इस दौरान हर तरफ हर हर बम बम के नारे गूंजते रहे. जनता सिनेमा रोड स्थित शिवमंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. यहां शाम तक महादेव के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना रहा. इसके अलावा शिवाजी चौक, हलखोरी साह के पोखरा, बंजारी मोड़ स्थित शिवालय में भी भीड़ रही.
बैकुंठपुर के सिंहासनी, सिधवलिया के डुमरिया, मिल गेट, शेर के पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, बरौली के डाक बाबू मंदिर, बढ़ेया मोड़, बखरौर, माड़नपुर, मांझा, रजोखर नवादा स्थित शिवालयों में भारी भीड़ देखी गयी.
सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर महिला और युवतियों ने उपवास रख कर व्रत रखा. इस अवसर पर महिलाओं की टोली शिव लाचारी गाने में भी मग्न रही.
इसके अलावा सोमवारी को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा विभिन्न जगहों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. शाम को शिव आरती के बाद कई जगहों पर प्रवचन और भक्ति गीतों की धूम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement