सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के नरंगा टोला में रविवार को एक तालाब के पास गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्चों में सरल राम के पुत्र बुलेट कुमार (10 वर्ष), सुरेश कुमार के पुत्र रवि […]
सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के नरंगा टोला में रविवार को एक तालाब के पास गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्चों में सरल राम के पुत्र बुलेट कुमार (10 वर्ष), सुरेश कुमार के पुत्र रवि कुमार (नौ वर्ष) तथा बेचू राम के पुत्र विशाल कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं.
इनके साथ नहाने गये तीन अन्य बच्चे सुरक्षित हैं. स्थानीय थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुचेया नरंगा टोला के इन बच्चों के परिजन खेत में काम करने गये थे, तभी छह बच्चों की टोली नहाने के लिए चंवर की तरफ चली गयी. चंवर में विनोद मांझी के नवनिर्मित तालाब के पास गड्ढा खोदा गया था, जिसमें सभी बच्चे
सिधवलिया में डूबने…
नहाने लगे. इस दौरान बुलेट कुमार, रवि कुमार व विशाल कुमार गहराई में चले गये. तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. उधर, दोस्तों को पानी से बाहर नहीं निकलते देख बाकी के तीन बच्चों ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन गड्ढे के पास पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सिधवलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बताया कि नहाने के दौरान हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चार-चार लाख का मिला मुआवजा
नहाने के दौरान तीन बच्चों की हुई मौत के बाद देर शाम जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया. सदर एसडीएम शैलेश कुमार ने चार-चार लाख रुपये का चेक परिजनों को दिया. मौके पर सीओ अरविंद प्रताप शाही, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तालाब के पास गड्ढे में नहाने के दौरान हुआ हादसा
छह बच्चे गये थे नहाने, तीन बच्चों की जान बची
सिधवलिया के बुचेगा गांव के नरंगा टोला में हादसा