गोपालगंज : सड़क दुर्घटना का शिकार युवक जहां अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है, वहीं उसके पिता डीएम से लोन के लिए गुहार लगा रहे हैं. गत 16 मई को थावे-जादोपुर मुख्य पथ पर बाइक व टेंपो की भिड़ंत में समाहरणालय के आपदा प्रबंधन कोषांग के कार्यालय परिचारी बृजकिशोर मांझी के पुत्र श्यामू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
वहां इलाज के लिए काफी खर्च हो रहा है और अभी और पैसे की जरूरत है. इसको लेकर पिता ने लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन दिया. बैंक द्वारा उसके विभाग से जरूरी रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण उसे लोन नहीं मिल रहा है. एक ओर जहां पैसे के अभाव में बेटा अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है, वहीं पिता इलाज के लिए लोन लेने के लिए भटक रहा है. बैंक के द्वारा लोन दिये जाने को लेकर स्थापना उपसमाहर्ता से वेतन की राशि, सेवानिवृत्ति की तिथि एवं कार्यालय में कार्यरत होने की रिपोर्ट की मांग करीब एक माह पूर्व की गयी थी. लेकिन, अबतक रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण लोन नहीं मिल पा रहा है. थक-हार कर बृजकिशोर मांझी ने डीएम राहुल कुमार के पास गुहार लगाने पहुंच गये. चार दिन पहले ही डीएम ने एनडीसी को मामले में पहल करने का निर्देश दिया, लेकिन अबतक पीड़ित कर्मी को लोन नहीं मिला.