कुचायकोट पहुंचे डीएम लोगों ने की शिकायत, मिलीं कई अनियमितताएं
Advertisement
हड़कंप : शिक्षक नियोजन का रेकॉर्ड हुआ जब्त
कुचायकोट पहुंचे डीएम लोगों ने की शिकायत, मिलीं कई अनियमितताएं कुचायकोट : प्रखंड में हाल में हुए शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम राहुल कुमार ने नियोजन से जुड़े महत्वपूर्ण रेकॉर्ड को लेने के बाद इसकी जांच कराने का निर्णय लिया. कई पंजी प्रखंड प्रमुख के पास होने की बात सामने आयी है. […]
कुचायकोट : प्रखंड में हाल में हुए शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम राहुल कुमार ने नियोजन से जुड़े महत्वपूर्ण रेकॉर्ड को लेने के बाद इसकी जांच कराने का निर्णय लिया. कई पंजी प्रखंड प्रमुख के पास होने की बात सामने आयी है. पंजी को जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया. डीएम ने जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. बुधवार को डीएम राहुल कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विधिवत जांच की. डीएम के आने पर लोगों ने जहां अपनी शिकायतें सुनायीं, वहीं प्रखंड में चल रही कई अनियमितताएं भी खुल कर सामने आयीं. विभिन्न योजनाओं तथा पंजियों की जांच की गयी.
प्रखंड कार्यालय जांच करने पहुंचे डीएम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की खास कर महिला लाभुकों ने घेर कर अपनी समस्या और पेंशन न मिलने की शिकायत की. इस पर डीएम ने बीडीओ को कड़ा निर्देश देते हुए समस्या का समाधान की बात कही. वहीं, बीडीसी शैलेश पांडेय ने कहा कि एक वर्ष में अब तक किसी बैठक का प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम ने तत्काल बीडीओ को प्रस्ताव दिखाने का आदेश दिया तथा पंचायत समिति की सातों उपसमितियों को भंग करते हुए नये सिरे से चुनाव कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ शैलेश कुमार दास, बीडीओ दृष्टि पाठक, बीइओ सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे.
ट्रांसफर के एक साल बाद भी जमे थे नाजिर : प्रखंड कार्यालय में एक साल पूर्व ट्रांसफर होने के बाद भी जमे नाजिर रामगोपाल सिंह को देखते ही डीएम भड़क गये. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर प्रभार देकर हटने को कहा. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि छह जुलाई तक नाजिर अगर प्रभार नहीं सौंपते हैं, तो निलंबित समझेंगे. इस दौरान नाजिर के कार्य पर डीएम ने कई सवाल भी उठाये.
अस्पताल को देख खुश हो गये डीएम
कुचायकोट ब्लॉक की जांच करने के बाद डीएम अधिकारियों के साथ पीएचसी पहुंचे, जहां अस्पताल की व्यवस्था को देख खुश हो गये. डीएम ने मानक के अनुरूप काम करने को प्रभारी डॉक्टर से कहा. अस्पताल की साफ-सफाई और तैयारियां संतोषप्रद थीं. अस्पताल की जमीन पर एक प्यून के द्वारा कब्जा करने की शिकायत एक महिला ने की. डीएम ने एसडीओ को तत्काल इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement