18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा में शोभा की वस्तु बनी पानी टंकी

मांझा : लगभग दस लाख की लागत से बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बनी पानी टंकी खुद प्यासी है. 6 माह पूर्व मांझा बाजार में पानी टंकी का निर्माण कार्य जब पूरा हुआ तो बाजार वासियों में नल का जल मिलने की उम्मीद […]

मांझा : लगभग दस लाख की लागत से बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बनी पानी टंकी खुद प्यासी है. 6 माह पूर्व मांझा बाजार में पानी टंकी का निर्माण कार्य जब पूरा हुआ तो बाजार वासियों में नल का जल मिलने की उम्मीद जगी. स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना के तहत पूरे बाजार में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर दिया गया. 30 नल भी लगा दिये गये 6 माह पूर्व पानी की सप्लाइ भी शुरू हो गयी लेकिन महज पांच दिन सप्लाइ होने के बाद पानी टंकी का कार्य बंद हो गया और आज तक यह व्यवस्था सुचारु न हो सकी.

ऑपरेटर अलगु राम ने कहा की एक माह से सर्विस पोल टूटा हुआ है जिसकी सूचना देने के बाद भी आज तक मरम्मत नहीं हो पायी वही दूसरी तरफ लो वोल्टेज की समस्या से मोटर नहीं चल पाता है. सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. ऐसे में आखिर पानी की सप्लाइ कैसे हो. इधर ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर आक्रोश है. इस संदर्भ में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने कहा की टूटे पोल को ठीक करवाया जायेगा. यहां मुख्य समस्या वोल्टेज को लेकर है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें