हथियार बरामद,लोगों को पकड़ कर पीटा
Advertisement
नमाज के वक्त फायरिंग, एक गिरफ्तार
हथियार बरामद,लोगों को पकड़ कर पीटा गिरफ्तार युवक विजयीपुर का रहने वाला भोरे : यूपी के बन कटा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव जमनटोला में मंगलवार की रात तारावीह के नमाज के वक्त स्कॉर्पियों पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी से उतर कर फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में कोई नमाजी हताहत […]
गिरफ्तार युवक विजयीपुर का रहने वाला
भोरे : यूपी के बन कटा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव जमनटोला में मंगलवार की रात तारावीह के नमाज के वक्त स्कॉर्पियों पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी से उतर कर फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में कोई नमाजी हताहत नहीं हुआ. लेकिन फायरिंग के बाद भाग रहे युवकों में एक को गांव के युवकों ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी बन कटा थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कुछ पेन ड्राइव बरामद किया है.
गिरफ्तार युवक गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के खापे गांव का धर्मेंद्र सिंह बताया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है. बताया जाता है कि बन कटा थाना क्षेत्र के मिश्रौली जमनटोला गांव में मंगलवार की रात मदरसे के पास रमजान का तारावीह का नमाज अदा किया जा रहा था. इतने में एक स्कॉर्पियों वहां आकर रूकी, जिसमें से हथियार से लैश हो कर आधा दर्जन युवक उतरे. हथियार से लैश युवकों को देख गांव के कुछ लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इतने में युवकों ने मदरसा के पास नमाज पढ़ रहे लोगों पर फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. जब लोगों ने युवकों का पीछा शुरू किया, तो पांच युवक स्कॉर्पियों लेकर फरार हो गये. जबकि एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी जमकर पिटाई की गयी. बाद में उसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उनके साथी कौन थे और आने का मकसद क्या था. पकड़े गये युवक ने अपना पता विजयीपुर थाने के खापे गांव के उग्रसेन सिंह का पुत्र धर्मेंद्र सिंह बताया है. जिसकी जांच चल रहा है.
समकालीन अभियान में एक गिरफ्तार : महम्मदपुर . समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी करते हुए बीलरपुर के बबन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दी.
चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
सिधवलिया . पुलिस ने चोरी के मामले में एक अभियुक्त महम्मदपुर थाना के हकाम गांव निवासी मो. रिजवान को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement