धूप ने किया परेशान, बादलों ने दी राहत
Advertisement
ऊमस से पूरे दिन पसीने से तर-बतर रहे लोग
धूप ने किया परेशान, बादलों ने दी राहत गोपालगंज : धूप के साथ बादलों की आवाजाही ने मौसम का मिजाज बदल दिया. बादलों से जहां लोगों को राहत मिल रही है, वहीं इसके बाद निकलने वाली तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि हफ्ते के अंत में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने […]
गोपालगंज : धूप के साथ बादलों की आवाजाही ने मौसम का मिजाज बदल दिया. बादलों से जहां लोगों को राहत मिल रही है, वहीं इसके बाद निकलने वाली तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि हफ्ते के अंत में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं ऊमस भरी गरमी में बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा. सोमवार की दोपहर में सबसे अधिक बिजली की कटौती हुई. दिन में सात घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दस्तक देने से पहले मौसम में तेजी के साथ उतार- चढ़ाव जारी है. पिछले एक हफ्ते में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 रहा. छह जून के आंकड़ों से तुलना करें तो अधिकतम तापमान में लगभग तीन डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आनेवाले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा,
लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो ऊमस भरी गरमी अभी लोगों को परेशान करेगी.
प्याऊ नदारद, कड़ी धूप व ऊमस से बढ़ी बेचैनी : मीरगंज .कड़ी धूप व ऊमस से बेचैनी बढ़ गयी है .सोमवार को सूर्य देव पूरे फार्म में दिखे. देह जलाती धूप व ऊमस से सवेरे से रात तक बच्चों सहित बड़े-बुजुर्ग परेशान रहे. वहीं शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से दूर-दराज से आये यात्रियों व खरीदारों को प्यास बुझाने में परेशानी हुई .
मिनरल वाटर, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक,सत्तू, जूस,तरबूज,नारियल आदि से लोग प्यास बुझाते रहे. शहर के लोग पंखे व कूलर से चिपके रहे, तो ग्रामीण इलाकों में बरगद,आम,पीपल,नीम,पकड़ी,आदि पेड़ सहारा बने. ताड़ व बांस के पंखों ने भी परेशानी की घड़ी में साथ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement